खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां अपने जीजा के प्यार में पागल एक कल्युगी पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दे कि पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पति के हत्या में शामिल पत्नी प्रियंका कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि प्रियंका कुमारी की शादी 1 महीने पहले पकड़ीदयाल प्रखंड के सिरहा निवासी राजेश कुमार से हुआ था। शादी के पहले प्रियंका कुमारी अपने जीजा शंभू प्रसाद के साथ चार वर्षों से मधुबन में रह रही थी। इसी दरम्यान जीजा और शाली के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। वही शादी के एक माह बाद मृतक पति को पत्नी का प्रेम प्रसंग साढु के साथ होने का पता चला। जिसके कारण मृतक ने साढू शंभू प्रसाद को अपने पत्नी से संबंध नहीं रखने का हिदायत दिया था। इससे नाराज होकर पत्नी ने एक साज़िश रचकर जीजा एवं अन्य के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर के कांटी में पट्टीदार के बारात में गये पति को अगवा कर हत्या करा दिया। वहीं शव को घर के बगल सिरहा मन में खर पतवार से ढक दिया था।
