खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां जिलेे के मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा पंचायत के जितौरा मांझी टोला में दोपहर में अचानक आग लगने से करीब तीन दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया। वही इस अगलगी की घटना में छोटे-छोटे बकरिया और सूअर भी जिंदा जल गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि अचानक शार्ट सर्किट से आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। वही पीड़ितो ने बताया कि दूसरे के खेतों में मजदूरी कर गेहूं लाकर घर में रखा हुआ था वह सब जलकर राख हो गया घर में रखे जेवर कपड़ा सहित सभी सामान जलकर राख हो गए। वही स्थानिय लोगो ने इस अगलगी की सुचना पुलिस के साथ साथ अग्निशमन विभाग को दी। सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुची और काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही सुचना पर पहुचे मधुबन सीओ ने अगिनी पीड़ितो को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
