खबर बिहार के बेतिया जिले की है जहां महज 5 धुर जमीन को लेकर भतीजों ने अपनी ही चाची और चचेरी बहन पर तेजाब फेंककर उन्हे घायल कर दिया है। इसके साथ ही चाचा की भी जमकर पिटाई कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव की है। घायल पति-पत्नी और बेटी को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के महनागनी निवासी 40 वर्षीय श्याम साह, उनकी 38 वर्षीय पत्नी पूनम देवी और 18 वर्षीय बेटी मोनी कुमारी के रूप में हुई है।
जख्मी श्याम साह ने बताया कि उनका अपने भाई रामू साह से पांच धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर सोमवार दोपहर उनकी भावो रूना देवी गाली-गलौज करने लगी। इसी दौरान श्याम साह मौके पर पहुंचे तो भाई रामू साह के बेटे अजीत कुमार, आनंद कुमार और अंकित कुमार ने उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
उन्हें बचाने के लिए बेटी और पत्नी पहुंची। इसी दौरान अजीत साह घर से एक बोतल तेजाब लेकर आया और बेटी और पत्नी पर फेंक दिया। जिसके बाद तेजाब की जलन से दोनों बेहोश होकर गिर गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फ़रार हो गए ।
घायल श्याम ने कहा कि अजीत कुमार ऑटो चलाता है। टेम्पो की बैट्री में डालने के लिए रखे हुए तेजाब को उसने फेंक कर अपनी चाची पूनम देवी तथा चचेरी बहन मोनी कुमारी को जख्मी कर दिया।
वही थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस पदाधिकारी को जीएमसीएच भेजा जा रहा है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
वही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मिश्रा ने बताया कि मोनी कुमारी के चेहरे और बांह पर पूनम देवी के कमर एवं शरीर के अन्य हिस्से पर तेजाब से जलने के जख्म है। बर्न वार्ड में उनकी चिकित्सा की जा रही है। वहीं, श्याम साह का दांत टूटा है, वो भी जख्मी है।
