बेतिया : सिकटा थाना क्षेत्र के बरदही चौक के आगे ओरिया नदी के पास एक सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवारो के टक्कर में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको ग्रामीणों द्वाराआनन फानन में सिकटा पी एच सी में लाया गया जिसे बेहतर उपचार के लिए डॉ बृज किशोर प्रसाद के द्वारा जी एम सी एच बेतिया भेज दिया गया जब घर वालों को पता चला तो गांव में कोहराम मच गया सिकटा थाना प्रभारी राज रौशन से पूछने पर मृतक की पहचान झुनु कुमार (19) वर्ष पिता -विलास महतो ग्राम धर्मपुर के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार सिकटा से बेतिया जा रहा था और दूसरा बेतिया से सिकटा की ओर आ रहा था तभी दोनों की आमने-सामने कि जोरदार टक्कर हो गई ।मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जी एम सी एच बेतिया भेज दिया गया। दूसरे बाइक सवार की पहचान सद्दाम आलम पिता फारूक हाजम ग्राम शिकारपुर का रहने वाला है जो घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है।
