अशोक वर्मा
मोतीहारी : भाकपा माले नगर कमिटी बेलबनावा शाखा ने हरी सहनी के निवास स्थान पर सुबह 09बजे पार्टी की 56वीं स्थापना दिवस के साथ लेनिन की जयंती मनायी ।
सर्व प्रथम झंडोतोलन कामरेड. भाग्य नारायण चौधरी ने किया और सभी उपस्थित साथियों ने कामरेड लेनिन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया तत्पश्चात वरीय साथी भैरव दयाल सिंह ने पार्टी के स्थापना से लेकर अबतक के कार्यों के साथ विकास और लेनिन के कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अवकाश प्राप्त रेल कर्मी कम कामरेड अच्युतानंद पटेल, राघव साह अधिवक्ता हरी सहनी, नारायण साह, राम सागर सिंह अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह आदि दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
अंत में अगले लोक सभा चुनाव 2024में इंडिया गठबंधन को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए तन मन से सहयोग करने की अपील की गई।
