रामगढ़ : जिला के पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार को मिली सूचना पर वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र से चोरी किए गया अल्मुनियम विद्युत तार को कुजू ओपी पुलिस ने बरामद कर लिया और लिए ऑटो में लाद कर चोरी का अल्युमिनियम तार चोर ले जा रहे थे उस ऑटो को भी जप्त कर लिया गया है। मामले में दो चोर को भी पुलिस में गिरफ्तार किया है ।
पुलिस कप्तान की सूचना पर कुजू ओपी पुलिस टीम नया मोड़ के निकट खड़े टेंपो को देखकर आगे बढ़ीl पुलिस को आता देख चोर टेंपो लेकर भागने लगेl पुलिस की टीम ने पीछा कर टेंपो जे एच 24 सी 4145 को पकड़ाl पुलिस ने टेंपो पर से चोरी किए गए बिजली की तार को बरामद कर लिया हैl पुलिस ने रोहित कुमार और मोहम्मद फिरोज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl पुलिस ने एक टेंपो और उसे पर लदा चोरी का तार बरामद किया हैl गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से मोबाइल फोन जप्त किया गया हैl गिरफ्तार मोहम्मद फिरोज का पुराना पुलिस में आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैl पुलिस के छापामारी दल में कुज्जू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे, अयोध्या प्रसाद और सशस्त्र पुलिस बल शामिल थेl
109