मुजफ्फरपुर में पुलिसिया करवाई से जहा एक ओर गायघाट के मैठी गांव के लोग पहले से आक्रोशित है वही अब लोगो को बीजेपी विद्यायक का साथ मिल गया है। बीजेपी विद्यायक ने कहा कि अगर नही मिलेगा न्याय तो कीजिए वोट का बहिष्कार।
आपकों बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायाघाट थाना क्षेत्र के मैठी पंचायत का है जहा शराब मामले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिक लडकी की बर्बरतापूर्वक पीटाई की थी ऐसा आरोप महिलाओ ने लगाया था जिसके बाद से ही स्थानीय थानेदार के खिलाफ़ स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा था जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने न्याय के लिए वोट का वहिष्कार करने का निर्णय लिया था इसी बीच अब पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को साहेबगंज के बीजेपी विद्यायक राजू सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचें। जहा उन्होने अपने ही सरकार के पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगा दिया बीजेपी विद्यायक राजू सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ थाना प्रभारी द्वारा अन्याय किया गया है जहा इस पीड़ीत परिवार को और नाबालिक बच्ची को बर्बरतापूबक पीटाई की गई है वही उन्होने नीतीश सरकार द्वारा की गई बिहार में शराबबंदी को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए उन्होंने कहा कि जिनके कंधों पर सरकार ने शराबबंदी का जिम्मा दिया है वहीं थाना प्रभारी स्थानीय चौकीदार से मिलकर थाने से शराब बिकवाते हैं
