मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र के रेफरल हॉस्पिटल के समीप लूटेरा गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी । घटना की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने हस्तक्षेप कर चोर को थाना ले आई साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोर की पहचान गोरौल निवासी ललन साह के रुप में हुई है । बताया जाता है कि मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी कैसर अली कोलकाता से दो दिन पहले ढोली स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से उतरा था। जब वह स्टेशन से बाहर निकला तो एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उससे पुछा कि कहां जाना है। कैसर ने बताया की उसे माड़ीपुर जाना है। इस पर मोटरसाइकिल सवार ने कहा कि हमें भी उधर ही जाना है । राहगीर मोटरसाइकिल पर बैठ गया। रास्ते में उसने राहगीर के झोला को बदल लिया तथा झोला में रखी हुई बीस हजार रुपए नगद व सामान ले लिया तथा राहगीर कैसर अली को रुपनपट्टी चौक के समीप उतार दिया।
कैसर जब घर गया तो झोला अपना नहीं देख वह काफी परेशान हुआ। वह लुटेरा को पकड़ने के लिए दो दिन बाद बुधवार को उसी समय पर एक झोला लेकर स्टेशन से बाहर निकला। मोटरसाइकिल सवार युवक को उसने फिर होस्पिटल के समीप देखा तो उसे पहचान कर पकड़ लिया। मोटरसाइकिल सवार युवक ने भागने की कोशिश की तो राहगीर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर जूटे लोगों ने लूटेरा गिरोह के सदस्य को जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि राहगीरों को लुटने वाला गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय है। पुलिस गिरोह के सदस्य एवं उसके मोटरसाइकिल को हिरासत में ले लिया है।
