बाराचट्टी विधानसभा में पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने किया जनसंपर्क 

Live News 24x7
1 Min Read
गया।पूर्व विधान परिषद सदस्य सह जदयू नेत्री  मनोरमा देवी ने आज गया संसदीय क्षेत्र से एणडीए समर्थित प्रत्याशी श्री जीतनराम मांझी  के पक्ष में बारचट्टी विधानसभा अंतर्गत बारचट्टी प्रखण्ड के रोहि पंचायत के ग्राम शोभ,बाक,बांकी, देवनिया पंचायत के ग्राम सोखिया देवनिया शिवगंज, गोसाईपसरा, झाझ पंचायत के ग्राम कठौतिया,मनसाडीह,झाझ, महुगाईन, पतलूका पंचायत के ग्राम रेवदा,धनगाईं, इटवा,लटकुटा, पोखरिया,हाहेसाढ़ी,धमना, बीबीपेसरा पंचायत के ग्राम बीबीपेसरा,बेरी इत्यादि क्षेत्र में लोगों से मिलकर भारी मतों से विजय बनाने के लिए आग्रह की साथ में देवनिया पंचायत के मुखिया राजू यादव, बीबीपेसरा पंचायत के मुखिया छोटू दास,पंचायत के मुखिया श्रीमती सरिता देवी,बिंदा पंचायत के मुखिया राजू यादव,बजरकर पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद,केसर यादव, सुरेश गोसबान, रामजीत यादव, रामजतन यादव,बिगन यादव,सूदामा यादव ,नीतीश  यादव ,देवनारायण यादव,विपिन यादव, पिंटू साव सहित अनेकों समाजसेवी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
95
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *