यूपी के कन्नौज जिले में एक बहू की खौफनाक साजिश का शिकार उसकी ही अपनी बुजुर्ग सास हो गईं. प्यार में रोड़ा बन रही सास को प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने मौत के घाट उतार दिया. वहीं प्रेमी ने सास का गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. बहू ने शव को शौचालय में छुपा दिया. इस पूरे हत्याकांड का गवाह कलयुगी बहू का बेटा बना जिसने अपने पिता को पूरी बात बता दी.
महिला के पति गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. मां की मौत की सूचना दी तो वह आनन-फानन में घर भाग घर पहुंचा तो उसके बच्चे ने अपनी मां की पूरी करतूत अपने पिता के सामने खोल कर रख दी, जिसके बाद बेटे ने अपनी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर उसको गिरफ्तार करवा दिया.
दरअसल पूरा मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव का है. यहां टिकुरिया गांव रहने वाली 50 साल की सीमा देवी अपनी बहू रवीना और उसके दो बेटों के साथ रहती थीं. सीमा का बेटा हरगोविंद गुड़गांव में एक प्राइवेट नौकरी करता था. हरगोविंद की पत्नी रवीना की मैनपुरी निवासी सफी मोहम्मद उर्फ सुख से दोस्ती हो गई थी. सुखा अक्सर हरगोविंद के न रहने पर उसके घर आया-जाया करता था वहीं हरगोविंद की पत्नी से सुखा बातचीत करता था जो कि उसकी सास को ना गवार गुजरता था.
परिजनों की मानें तो उसकी सास ने आपत्तिजनक हालत में अपनी बहू को युवक के साथ देख लिया था. भेद न खुल जाए इस वजह से बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक खूनी साजिश रची. देर शाम सुखा दीवार फांद कर घर में दाखिल हुआ और हरि गोविंद की मां से उसकी बहस होने लगी. इसके बाद वहां से घसीट कर बुजुर्ग को अपने साथ एक कमरे में ले गया और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.
इसके बाद सुखा ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर शव को शौचालय में फेंक दिया और घटना को दुर्घटना में तब्दील करने की कोशिश की. लेकिन यह सब घटनाक्रम हरगोविंद का छोटा बेटा अपनी आंखों से देख रहा था. इसके बाद घटना का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस की हुई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटनाक्रम पर पुलिस ने बताया की मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है और आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
137