बलिया। विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान, बालेश्वर जी मंदिर रोड स्थित कार्यालय पर आज से प्रारंभ हो रहे नव संवत्सर अर्थात भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2081 को पूर्ण रूप से हर्षोल्लास गुरु रूपिणी माता की उपासना के साथ मनाया गया । संस्था की प्रबंधक संध्या पांडेय ने कहा कि आज ही के दिन कई करोड़ों वर्ष पूर्व इस सृष्टि की रचना हुई थी । आज के दिन हम भारतवासियों को श्रद्धा पूर्वक माता का स्मरण, भजन, व्रत, यज्ञ हवन आदि करना चाहिए । कार्यालय पर उपस्थित अध्यक्ष सूर्यकुमार पांडेय जी ने संस्था के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों में
मिठाई प्रसाद आदि वितरित किया और शुभं
भवतु नवर्षम का उद्घोष किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित रहे दीपक सिंह ,आकांक्षा पांडेय, रीना सिंह शिखा मिश्रा, जागृति , मंजू पांडेय , कौशल्या , लक्ष्मीना आदि।
