समस्तीपुर। हलई थाना क्षेत्र से गुप्त सुचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराध कर्मी को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि हलई थाना पुलिस रात्रि गश्ती में थी। गश्ती के क्रम में ही गुप्त सूचना मिली कि तीसवारा भोला बाबा मंदिर के पास एक अपराधी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन में त्वरित कार्रवाई करते हुए हलई थाना एवं अन्य थानों की गश्ती टीम तीसवारा भोला बाबा मंदिर के पास पहुंची, तो पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा। जिसमें पुलिस के द्वारा खदेड़ कर एक अभियुक्त को दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बिलारी वार्ड नंबर 5 निवासी रामवृक्ष महतो के 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। जिसके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है। जिसके ऊपर हलई थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई धारा लगाया गया है। इसके फरार चल रहे साथी की भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसको लेकर छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में पंकज ने पुलिस के समक्ष घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। इस छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी, पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र मेधावी, सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, जनार्दन पासवान, मिथिलेश कुमार, मंजीत कुमार सिंह, रामनिवास ठाकुर, शामिल थे।
