मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट
मधुबनी :- आगामी ईद पर्व शांतिपूर्ण वातवरण में संपन्न कराने को लेकर बिस्फी प्रखंड के औंसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास कुमार ने की । बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि रमजान के महीनों में ईद का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है । जिसे हम सभी को शांति और भाईचारे के साथ एक दूसरे से गले से गले मिलाकर मनाना चाहिए । उन्होंने लोगो से अफवाह पर ध्यान नही देने व असामाजिक तत्वो पर ध्यान रखने की अपील की । उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही एक महीने तक साधना के बाद मनाए जाने वाले ईद पर्व शांति एवं सद्भाव के साथ संपन्न हो सकता है । थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों असामाजिक तत्वो पर पुलिस की नजर है आप सभी इसमें सहयोग करें । बैठक में औसी बभनगवा पंचायत के मुखिया इनायतुल्लाह खान उर्फ़ मुन्ना, पूर्व मुखिया तालेबूलबारी उर्फ़ देवानजी, सरपंच प्रतिनिधि मो.इमरान,समाज सेवी ग़ालिब मोजीब, कलाम कुरैशी, श्रवण सहनी, धनराज सहनी, मो. नियाज, मो. तबरेज, ललित कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।