बिहार के बेतिया में 8 साल की मासूम बच्ची का शव बरामद किया गया. परिजनों ने बच्ची के फुफेरे भाई पर दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. महिलाएं भी सड़क पर उतर गई और आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग के साथ आगजनी की.
शव मिलने के बाद से ही पूरा इलाका तनावपूर्ण हो गया है. आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट परिजनों ने गुमशुदगी का थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और बच्ची की खोजबीन शुरू की. शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला.
जिसके बाद बीती देर रात बच्ची का शव चंन्द्रावत नदी के किनारे मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने सड़क जमकर आगजनी शुरू कर दी. परिजन व स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है.
वहीं हंगामा की सूचना पर बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप, नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह समेत कई थानों की पुलिस पहुंची है. लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया जा रहा है. बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
