रिपोर्ट : मणि भूषण शर्मा
बिहार में पुर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा वही होली पर्व के दौरान पर्व में शराब खपाने को लेकर इन दिनों लगातर शराब कारोबारी नए नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं वही मुजफ्फरपुर पुलिस भी इन शराब कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त करने को लेकर इन दिनों विशेष अभियान चला रही है
इसी कड़ी में देर रात मनियारी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के रतनौली चौर के पास से छापेमारी कर एक लग्जरी वाहन से सैकड़ो लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है हालाकी इस दौरान शराब कारोबारी अपनी कार छोड़कर भागने में सफल रहे वही मामले में मनियारी थाना प्रभारी उमा कांत सिंह ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से तक़रीबन 133 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है वही मामले में मानियारी थाना प्रभारी ने बताया कि शराब कारोबारी को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने की कावायद की जा रही है
