बिहार में मवेशी तस्करी का यह तरीका देख पुलिस भी हो गई हैरान, दो तस्कर गिरफ्तार

2 Min Read

जमुई, मलयपुर पुलिस ने डार्क पार्सल लिखकर मवेशियों की सप्लाई कर रहे दो तस्कर को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कंटेनर में 50 मवेशी ठूस कर भरे हुए थे। तस्कर की पहचान गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भदाय गांव निवासी मो.वसीम खान और मो.ईशा के रूप में हुई।

जानकारी देते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में भरकर भारी संख्या मवेशी को जमुई की ओर से बांका के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था।सूचना मिलने के बाद एसआई ललन सिंह और पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के पास पतनेश्वर मोड़ के पास नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी।

तभी जमुई की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें भारी संख्या में गाय और बछड़ा भरे मिले। कंटेनर कैमूर,भभुआ जिले के मोहनिया से बांका धौरेया जा रहा था। मवेशी को बांका से बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर सभी मवेशियों को चकाई गोशाला भेज दिया है।

मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गोवध अधिनियम और पशु क्रूरता के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। लगातार मलयपुर पुलिस के द्वारा मवेशी तस्कर पर कड़ी नजर रखने के कारण मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ दिन पूर्व भी मलयपुर पुलिस ने भारी संख्या में तस्करों से मवेशी को मुक्त कराया था।

41
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *