अशोक वर्मा
मोतिहारी : ब्रह्माकुमारी पंच मंदिर सेवा केंद्र द्वारा संस्था के अंतरराष्ट्रीय हेड दादी गुलजार की तृतीय पुण्य स्मृति बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाई गई ।सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने सर्वप्रथम दादी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और टीका लगाकर उनके जीवन पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि दादी गुलजार ने 1969 से लेकर 2016 तक विशेष ईश्वरीय सेवा की। उनके तन में शिव बाबा एवं ब्रह्मा बाबा की प्रविष्टता लगातार होती रही और उन्होंने पूरे विश्व को ज्ञान दिया। संपूर्णता को प्राप्त कर 11 मार्च 2021 मे शरीर छोडी। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बीके अशोक वर्मा ने किया। दादी गुलजार के जीवन पर प्रकाश डालने वालों में बीके अनीता ,बीके श्वेता, बीके पूनम, एवं बीके प्रतिमा जायसवाल तथा बीके बंशीधर भाई आदि थे ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई बहनों दादी जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनसे पावरफुल दृष्टि ली।
