रिपोर्ट : अभिषेक राज
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर छलका पुलिया में जा घुसी, नतीजा इस भीसड़ हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में बराती पक्ष के लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए चंदौली अस्पताल में ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद युवक के शव को परिजनों द्वारा अपने गांव ले जाकर दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक चालक की पहचान यूपी के चंदौली जिले के शीतलपुरा गांव निवासी सचिन राय के रूप में हुई है। जो अपने साले की शादी में मदनपुरा गांव बाइक से आ रहे थे। तभी इनके साथ यह बड़ी घटना घट गई। सूचना मिलने पर दुर्गावती पुलिस घटना स्थल का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।