कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। जहां की सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के जमनिया थाना क्षेत्र के बेटा बार कला गांव निवासी दयाशंकर प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है। इधर घायल युवक का पहचान मृतक का छोटा भाई संदीप कुमार है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम अपने ननिहाल रामगढ़ अपने गांव बेटा कल जा रहा था। तभी इसरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। वहीं मौके का फायदा उठा ट्रैक्टर चालक अपने वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
33