- निशुल्क सेवा के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से करें संपर्क
- पुरूष नसबंदी को अपनाने की सलाह
वैशाली। जिले में परिवार नियोजन संबंधी परामर्श के लिए 12 से 24 फरवरी तक मिशन परिवर विकास अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए महिला बंध्याकरण, पुरूष नसबंदी, गर्भनिरोधक गोलियां, कॉपर टी, गर्भ निरोधक इंजेक्शन और कंडोम के इस्तेमाल की सलाह दी जाएगी। जनमानस में जागरुकता के लिए सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने परिवार नियोजन प्लानिंग पखवाड़ा मेला का उद्घाटन किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि सीमित और नियोजित परिवार रखने के लिए सरकार की तरफ से जिला अस्पताल एवं सभी प्रखंडों मं आपरेशन तथा अन्य गर्भनिरोधक साधन मुफ्त में दी जाती है। जनमानस को जागरूक करने के लिए इस मेला का आयोजन किया गया है। इस अस्पताल में आए हुए जितने ही लाभार्थी हैं वह काउंसलर के माध्यम से अस्थाई साधन हेतु गर्भनिरोधक साधन का लाभ उठाएं।
सास-बहू सम्मेलन में दी जाएगी जानकारी:
डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने बताया कि हर माह होने वाले बैठक में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से उन्हें छोटा परिवार की जानकारी दी जाती है। सामुदायिक स्तर पर जनसमुदाय को प्रेरित करने के लिए ही इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इसके लिए 9 फरवरी तक विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार भी किया गया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, डीआईओ डॉ उदय नारायण सिन्हा, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, डीसीएम निभा रानी सिन्हा, एम एंड एनई ऋतुराज कुमार, आरबीएसके कोओर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
32