बिहार में प्रेमिका को प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना पड़ा महंगा, शादी की जगह प्रेमिका को मिली मौत।

3 Min Read

मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है जहां गोपालगंज में यूपी की एक युवती की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई। पांच फरवरी को सलेहपुर गांव स्थित गेहूं के खेत से एक अज्ञात लाश मिली थी। लाश के हाथ में टैटू था। पुलिस ने जांच शुरू की तो टैटू के जरिए 9 फरवरी को पता चला कि बॉडी यूपी के जौनपुर की रहने वाली सोनी यादव की है।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, प्रेमी समेत अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है।

आपको बता दे कि तकनीकी जांच के दौरान पुलिस ने गोपालगंज के ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। बताया गया कि युवती के प्रेमी का भाई इस हत्याकांड में शामिल है। उसने अपने भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर युवती की गोली मारकर हत्या की है।

शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महम्मदपुर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। सूचना के आधार पर मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से अवैध देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद किया गया।

पूछताछ के क्रम में घटना के मुख्य अपराधी गुलशन यादव ने बताया कि जौनपुर के बरेरी गांव निवासी उमाशंकर यादव की बेटी सोनी यादव का मेरे बड़े भाई रमेश यादव उर्फ राज के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती मेरे भाई का पीछा नहीं छोड़ रही थी। वह शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। इसलिए साजिश के तहत मैंने अपने भाई और उसकी प्रेमिका को 3 फरवरी की रात सलेहपुर के पास बुलाया। अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या के बाद शव को सड़क किनारे गेहूं के खेत में छिपाने की नीयत से फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि शव के पास मिले साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई। हालांकि, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को 10,000 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *