अशोक वर्मा
मोतिहारी : प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण द्वारा रक्सौल अनुमंडल एवं मोतिहारी अनुमंडल के चिंहित छः प्रखंड मोतिहारी, सुगौली, रक्सौल, रामगढ़वा आदापुर, छौडादानो प्रखंड अंतर्गत 150 गांव में बाल विवाह रोक थाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम के साथ बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई जा रही हैं साथ ही बाल विवाह मुक्त गांव बनाने के लिए सर्वे कर सरकारी योजनाओं से वंचित परिवार को संबंधित जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर सरकारी कल्याणकारी योजन से जोड़ा जा सके। साथ ही स्कूल से वंचित बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ा जाएगा तथा स्कूल ड्रॉप आउट बच्चे बच्चियों का गृह सत्यापन कर स्कूल से जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही हैं ताकी बाल विवाह पर नियंत्रण किया जा सके। कार्यक्रम की नेतृत्व प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की जिला समन्वयक आरती कुमारी देख –रेख में की जा रही हैं । प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण के सभी प्रखंड में कार्यरत सामूदायिक सामाजिक कार्यकर्ता, राज गुप्ता,अभिषेक कुमार, उमेश कुमार श्रीवास्तव, किरण वर्मा, अजय कुमार, नवीन कुमार, सन्नी कुमार मंडल, नाथू राम पोदार,अफताब आलम, हमजा खान के द्वारा किया जा रहा हैं।
