मैनाटांड। पुलिस अंचल कार्यालय में मंगलवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में नए पुलिस इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने सबसे पहले पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रवत व्यवहार रखने एवं अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए थानाध्यक्षों को आवश्यक टिप्स दिए। इंस्पेक्टर श्री अहमद ने पंजियों का अवलोकन कर वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एंव लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शराब एवं शराब तस्करों के खिलाफ नकेल कसने की बात कही। बैठक में मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी,इनरवा के बसंत कुमार,मैनाटांड के अपर थानाध्यक्ष राम सेवक सिंह,पुरूषोतमपूर के संजीव कुमार भंगहा के राहुल प्रसाद,बलथर के नितिश कुमार,सिकटा के राज रौशन मौजूद रहें।
