अशोक वर्मा
मोतिहारी : मोतिहारी इनर व्हील क्लब ने शहर के .एम अस्पताल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम किया । कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष कुमारी अमृता ने डॉ अतुल कुमार को सम्मानित कर किया। के.एम अस्पताल के डॉ अतुल कुमार ने कैंसर के बारे में विस्तार से उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को बताया एवं सही समय पर कैंसर का इलाज करने का सलाह दिया । 9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाने की सलाह दी।अध्यक्ष कुमारी अमृता ने कहा कि हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है इस खास दिन पर विश्व भर के लोगों के साथ मिलकर कैंसर से लड़ने और इस बीमारी को रोकने के लिए दूसरे को जागरूक किया जाता है। सभी सदस्याओं के द्वारा जेनरल वार्ड के मरीजों के बीच फल, बिस्कुट एवं हॉर्लिक्स का वितरण किया गया। महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया एवं उन्हें साफ सफाई के लिए पीपी रजनी कौशल ने जागरूक किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आई पीपी राखी शाह ने किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, आई एस ओ नीलम वर्मा, रंभा श्रीवास्तव, सरिता जायसवाल, बिंदु गुप्ता, निशा प्रकाश उपस्थिति थी। सभी कार्यक्रमों कि जानकारी क्लब एडिटर आबिदा शमीम ने दिया।
