गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत भलुआर मोड़ के समीप कर्पूरी भवन में अखिल भारतीय नाई संघ बांकेबाजार के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती मनाई गई ।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज 100 वीं जयंती मनाने को लेकर हम लोग इस सभागार में जुटे हैं । इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके विचारों को अपने संबोधन के माध्यम से रखा और कहा कि कर्पूरी ठाकुर अपने विचारों और व्यक्तित्व से जाने जाते हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, डॉ. पिंटू कुमार, चंद्र प्रकाश, कपिल ठाकुर, उमेश ठाकुर, अनुज कुमार, बिष्णुनदेव ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित होकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभा को संबोधित किया गया है