गया। शेरधाटी विधानसभा के डोभी के करमोनी में 8 जनवरी से लगातार 22 जनवरी तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।हर दिन शाम के समय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता के देख रेख में चल रहा है। रामलीला का मंचन धर्म प्रचारक प्रयागराज मंडल के कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। कलाकारों मे लवलेश और पुष्पराज निर्देशित करते हैं इस रामलीला को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या मे लोग आ रहे हैं।इस बढती को इस रामलीला में संतोष कुमार गुप्ता ने ख्याल रखते हुए पंडाल के कई भाग में लकड़ी जलाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लोगों को ठंड से राहत मिल सके।इस ठंड में भी आम जनमानस में मौसम से ज्यादा आस्था का रंग दिखाई दे रहा है।रोज रामलीला की शुरुआत भगवान राम की आरती से की जाती है जो आम लोग करते हैं।इस अवसर पर महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा देखने को मील रही है।22 जनवरी को इस रामलीला का समापन के साथ रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन रखा गया है। रविवार को करमोनी में संतोष गुप्ता के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली जाएगी,जो डोभी प्रखंड और शैरधाटी विधानसभा के दस गांवों का भ्रमण करेगा, जिसमें राम,माता सिता,भैया लक्ष्मण, और हनुमान भगवान की की प्रतिरुपी बनाया जाएगा।वही सोमवार को भंडारा का आयोजन भी किया गया है जिसमे भगवान राम की आने की खुशी में पुडी और खिर का भंडारा आयोजित किया गया है।