कॉलेज में कार्यकरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को कंबल वितरण किया गया

3 Min Read
 गया। गया कॉलेज गया स्थित बायोटेक्नोलॉजी विभाग  के द्वारा कॉलेज में कार्यरत सफाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बीच कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही जी के कर कमलों द्वारा कम्बल वितरण का कार्य किया गया।मौके पर उपस्थित कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति मगध विश्वविद्यालय बोधगया ने कहा कि महाविद्यालय के ऐसे आयोजन से हमें बड़ी प्रसन्नता हुई है ।समाज एवं शैक्षणिक संस्थाओं के बीच एक परस्पर संबंध प्रतिस्थापित करने में ऐसे आयोजनों का बहुत ही महत्व है । नैक के दृष्टिकोण से भी ऐसे कार्यों का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है। मैं महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करता हूं कि इस कड़ाके के ठंड में महाविद्यालय में कार्यरत जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया गया है। इस पुनीत कार्य के लिए मैं महाविद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में कॉलेज के छात्र शिक्षक एवं  कर्मचारी अपने प्रयासों से महाविद्यालय को नैक से अच्छे ग्रेड दिलाने में सफल होंगे। डॉ शाही ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य सेवा भाव है और वास्तव में यह गया महाविद्यालय गया के प्रांगण में साकार होता दिख रहा है। प्राचार्य डा० सतीश सिंह चंद्र ने कहा की समाज कल्याण के इस कार्यक्रम से महाविद्यालय की गरिमा बढ़ी है। इस कार्यक्रम को बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उप प्राचार्य डा० विनोद कुमार सिंह के द्वारा उनके पिता जी की स्मृति मे आयोजित किया गया है। डा० सिंह ने अपने स्वागत भाषण मे बताया कि प्रति वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के बाहर ज़रूरतमंदों के बीच होता था परंतु इस वर्ष से अब इसका आयोजन कॉलेज परिवार के बीच करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा० सुनील कुमार सिंह, डा० रेशमां यासमीन, डा० अर्चना कुमारी, डा० अमित कुमार, डा० मुरलीधर मिश्र, डा० शकील अहमद एवं महाविद्यालय के कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह सहित विभाग के छात्र छात्रायें मौजूद थे। इस मंच का संचालन शिक्षा विभाग के अद्यक्षय डाक्टर धनंजय धीरज ने किया है।धन्यवाद ज्ञापन प्राणी विज्ञान विभाग की डा० अर्चना कुमारी ने किया है ।स्वागत गान बायोटेक्नोलॉजी विभाग की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया है ।
47
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *