गया। गया नगर निगम के वार्ड नं 12 के वार्ड पार्षद डिम्पल कुमार, वार्ड पार्षद 15 दिपक चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद 10 के गोपाल के वार्ड के उज्वला योजना द्वारा गरिब महिलाओं के आख मे आसु नही आए इसके लिए कैदार भारत गैस द्वारा भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्वला योजना द्वारा गया नगर निगम लोकप्रिय मेयर गणेश पासवान द्वारा फिता काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई, अपने हाथों से मेयर गणेश पासवान ने महिलाओं को गैस वितरण किया गया है।साथ में वार्ड पार्षद तीनों वार्ड पार्षद ने अपने हाथो से गरिब महिला को किया है।अपने वार्ड और गरिबो के लिए सरकार की योजना से लोगों को दुख को दुर करने वाले पार्षद के रुप से जाना जाएगे ऐसा कहना है गया की गरिब अनाथ बेसहारा लोगों को जिन्हें हर दुख को दुर करने के लिए डिम्पल कुमार, दीपक चंद्रवंशी लगे रहते हैं और दुख को दुर करते हैं। आते हुए साल मे कयी मां बहनो को काफी पेरशानी हो रही थी जिन्हें दुर किया वार्ड पार्षद 12,15,10 ने और नये साल में बहनो और लोगों को सुविधा दी है इसमें गैस ऐजेंसी के प्रोपराइटर दीलीप कुमार, प्रशांत मणी,गौरव यादव,रीऋव शर्मा काफी संख्या में महिलाएं उपिस्थत थी,जिनके चहरे में खुशी दिखाई दे रही थी।
24