अशोक वर्मा
मोतिहारी : हिंदू नवजागरण मंच मोतिहारी मंगल समिति कि बैठक प्रखंड संयोजक चंद्रिका सिंह कि अध्यक्षता में जिला कार्यालय श्री नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए नगर मुख्य कार्यकारी राममनोहर ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा हुई जिसमें तय किया गया कि मंच इस अवसर पर समाज के साथ सभी मंगल मिलन केंद्रों पर हवन-यज्ञ, श्रीराम संकीर्तन, हनुमान चालीसा सुंदरकाण्ड का पाठ, श्रीराम खिचड़ी आदि कार्यक्रम का आयोजन करेगा। मंगल मिलन क्षेत्र के सभी मंदिरों एवं घरों पर दीप जलाएं जाएंगे।इस अवसर पर जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि श्री रामजन्मभुमि मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का हम साक्षी बन रहे हैं। आमंत्रण निमंत्रण का विवाद निरर्थक है भारत के हर कण में और हर मन में राम बसते हैं। यह समारोह किसी व्यक्ति, संगठन या संप्रदाय का नहीं संपूर्ण समाज का है। जिला उपप्रधान शंभु प्रसाद जायसवाल ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है जो रामराज्य कि स्थापना की ओर पहला कदम है। हिंदू नवजागरण मंच समाज में राम के आदर्शों को स्थापित करने का काम कर रहा है। बैठक में मुरारी शरण पांडे, त्रिलोकी नाथ चौधरी, मुन्ना श्रीवास्तव, राममनोहर,दीपक चौधरी, शिवशंकर चौधरी,ऋषभ मिश्र, संजय पटेल आदि उपस्थित थे।
35