झारखंड  कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने  की मुलाकात

2 Min Read

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव  गुलाम अहमद मीर साहब से  रामगढ़ के शांतनु मिश्रा ने भी की भेट

रांची :पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व विधायक  योगेंद्र साव ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर से 24 अकबर रोड नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में   शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान योगेंद्र साव ने प्रभारी को बधाई दी साथ ही झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती पर भी जोर दिया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की भी बात की गई | योगेंद्र साव द्वारा बड़कागांव विधानसभा की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया जिसमें विस्थापन आयोग का गठन करना, स्थानीय नीति, एवं आंदोलन के दौरान हुए मुकदमो का निष्पक्ष जांच करने से संबंधित बातचीत हुई | दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान पार्टी को मजबूती प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का भी विचार विमर्श हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री ने प्रभारी को गुलदस्ता भेंट कर जल्द झारखंड आने का न्योता भी दिया ।
झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा ने भी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव  गुलाम अहमद मीर साहब से मिल कर झारखंड प्रदेश के बारे में कई बिंदुओं पर  चर्चा की।

34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *