स्वार में कम्बल वितरण कार्यक्रम, विधायक शफीक़ अहमद अंसारी रहे मुख्य अतिथि।

2 Min Read

 कम्बल वितरण कार्यक्रम में विधायक के हाथों से कम्बल पाकर दिव्यांग और निर्धन लोगों के खिले चेहरे,
उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने विधायक जी को बुके देकर सम्मानित किया।

रामपुर/स्वार। प्रशासन की ओर से कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वार ब्लॉक सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्वार, टांडा विधायक माननीय शफीक़ अहमद अंसारी के करकमलों द्वारा लगभग 350 असहाय लोगों और दिव्यांगों को कम्बल वितरण कराया गया। इस बीच उप जिलाधिकारी स्वार अवनीश कुमार और तहसीलदार आकाश संत ने श्री अंसारी को बुकें देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में असहाय वृद्ध और दिव्यांगों के लिए ठंड का प्रकोप एक चुनौती बनी हुई है, उन्होंने कहा किसी भी गरीब व्यक्ति को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है समय-समय पर शासन की ओर से शिविर लगाकर और अधिकारियों के माध्यम से कंबलों का वितरण किया जा रहा है। अगर किसी ग़रीब जरूरतमंद को कंबल न मिला हो तो वह परेशान न हो आगे भी शिविर लगाकर और कंबलों का वितरण किए जाएंगे। हमारा पूरा प्रयास होगा क्षेत्र की जनता को शासन द्वारा जारी निर्धारित योजनाओं के अंतर्गत सभी को उनका लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी स्वार अवनीश कुमार व तहसीलदार स्वार आकाश संत सहित योगेश चौहान, पंकज सैनी, रोहतास सिंह चौहान, मुकुट लाल, ठाकुर नूर हसन, शाहिद, अमीरुल हसन, अली हसन, इरफान अल्वी, रागिब हुसैन, इदरीस खां, सौरभ पाल, शांति, हेमलाल, पार्वती, सीमा, देव आनंद, फूल जहां, रूपवती, प्रजापति, फूलचंद राठौर, राकेश, अमीर हसन, मीडिया प्रभारी मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे।

39
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *