रांची: सीसीएल अरगड्डा एरिया प्रबंधन को जिला कांग्रेस पार्टी ने  सौंपा मांग पत्र

2 Min Read

रांची: रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव समशुद खान के नेतृत्व में सिरका लोकल सेल में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर सीसीएल अरगड्डा एरिया प्रबंधन को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा । जिसमें मे बताया कि सिरका लोकल सेल में भागीदारी देने व सिरका लोकल सेल् से जुड़े मजदूरों के गंभीर मुद्दों में उचित मजदूरी दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी वही विशेष तौर स्थानीय बेरोजगारों के रोजगार के लिए कई वर्षों से कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है, लगातार धरना प्रदर्शन बंदी आदि आंदोलन होते आए हैं कई बार तो आंदोलन करने के दौरान जेल भी जाना पड़ा है आज उसी का देन है कि सिरका कोलियरी को सीटीओ मिला । जिसमें कई पार्टियों को लोकल सेल में हिस्सेदारी मिली थी ।आज वही हिस्सेदारी हमारे कांग्रेस पार्टी व सभी स्थानीय बेरोजगारों को मिले । वही सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण 1992 में रैलीगढा लोकल सेल में खूनी संघर्ष हुई थी। जिसमें 30 से 40 लोगो की मारे जाने की सूचना मिली थी । मांग पत्र में श्री खान ने  लिखा है कि अगर लोकल सेल में हमारी भागीदारी सम्मानजनक नहीं मिलती तो उग्र आंदोलन होगा इसकी सारी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी। पूर्व में सिरका लोकल सेल जो सेल चल रही थी। उसमें करीब मजदूरों का भुगतान लगभग एक करोड रुपए का अभी तक बाकी है उसकी भुगतान अभिलंब की जाए, सिरका लोकल सेल  में दंगल का भौतिक सत्यापन किया जाए ,मजदूरों का लोडिंग चार्ज भी बढ़ाया जाए ।मांग पत्र की प्रतिलिपि रामगढ उपायुक्त, रामजढ थाना, गिदी थाना, अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना पदाघिकरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, पूर्व विधायक ममता देवी को पत्र प्रेषित की गई है ।

34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *