शर्मनाक : बिहार में चॉकलेट के बहाने 4 साल की बच्‍ची से दुष्कर्म

2 Min Read

बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एक गांव में विगत 29 मई की संध्या चार वर्षीय बालिका के साथ 21 वर्षीय युवक ने चॉकलेट खिलाने का प्रलोभन देकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म का आरोपी ओपी क्षेत्र निवासी अजय कुमार उर्फ भोकना है। पूरे गांव में चर्चा होने लगती है। दो मई की सुबह तक घटना की लीपापोती के लिए दबंगों की दर्जनों बार पंचायत बैठती है, लेकिन इस घटना की भनक मात्र एक किलोमीटर दूर छौड़ाही थाना तक नहीं पहुंच पाती है।

बच्ची की मां द्वारा छौड़ाही ओपी में अंकित प्राथमिकी में कहा गया है कि घटना 29 मई की संध्या को हुई थी। उसके बाद सामाजिक स्तर पर पंचायती कर मामले को रफा-दफा करने की बात होती रही, जिस कारण थाना में प्राथमिकी अंकित कराने में देरी हुई है। दूसरी तरफ, आरोपी अजय कुमार उर्फ भोकना को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

29 मई को साथ घटित घटना के चौथे दिन प्राथमिकी हो सका। इस बीच के तीन दिन दुष्कर्म पीड़ित चार वर्षीय पीड़ित बच्ची, उसके मां-बाप एवं अन्य स्वजन काफी मानसिक पीड़ा में रहे। बच्ची का ढंग से इलाज भी नहीं करा पाए।

परंतु घटनास्थल से मात्र एक किलोमीटर दूर छौड़ाही थाना के पदाधिकारियों को घटना की भनक नहीं लगना लोगों को खटक रहा है। यह पुलिस की लापरवाही के साथ-साथ खुफिया तंत्र के भी निष्क्रिय रहने का प्रमाण है।

इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि देर से घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्राथमिकी अंकित कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *