नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था ,निश्चय , विश्वास और सबका साथ सबका विकास को देश की जनता ने सम्मान दिया : लाल बाबू सिंह

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के मठिया निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्र सेवा मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश के तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत का सारा श्रेय नरेंद्र मोदी के दूरदर्शिता एवं सेवा कार्यों को दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जिनका दिल इतना बड़ा है कि वे देश के गरीबों, अपेक्षित दलितों  के लिए अपने जीवन का एक-एक क्षण  समर्पित किए  हुये हैं,वे दिन-रात इस धुन में रहते हैं कि कैसे गरीबों का उत्थान हो और अपना देश भारत  पूण: एक विकसित राष्ट्र बन जाए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था काफी मजबूत हुई है। आजादी के 75 वर्षों के बाद अब जनता जात पात, अगड़ा पिछड़ा,परिवारवाद  के संकीर्णता से निकल एक सुंदर राष्ट्र जिसकी पूरी व्यवस्था मूल्य एवं धर्म आधारित  कोई भेदभाव मुक्त हो,के स्वरुप को देखना चाहती है। पूर्व के सत्ताधारी दलों ने देश की जनता को विभिन्न डर भय  में उलझा कर रखा और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकी । भाई नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास का नारा प्रधानमंत्री बनते हीं दिया था। उनका एक और महत्वपूर्ण नारा था 125 करोड़ का भारत ।कहीं भी कोई भेदभाव नहीं।
 मोदी जी भारत के लिए वरदान बनकर आए हैं । राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जो सफलता मिली है इस सफलता के प्रति हम लोग तो निश्चिंत थे लेकिन कुछ  गलत बयान बाजी और  मीडिया का एक तबका ने संभावित परिणाम के विपरित बयानवाजी  की, लेकिन जनता सब कुछ देख और समझ रही थी। लाल बाबू सिंह ने यह भी कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार गिरी थी ,उस समय उन्होंने लोकसभा में एक बात कही थी कि देश की जनता सब कुछ देख रही है। आज उनकी बातें अक्षरश:  सच साबित हो रही है । देश की जनता ने तीन राज्यों के चुनाव मे जो निर्णय लिया वह राष्ट्र हित में लिया है ।निश्चित रूप से 2024 का लोकसभा चुनाव भी इसी तरह होगा और पूर्व में मिले लोकसभा के सीटो से इस बार काफी अधिक सीट भाजपा को मिलेगी। जनता अब सिर्फ विकास, रोजगार और देश की सुरक्षा चाहती है।जनता देश के आदि सनातन स्वरूप को देखना चाहती है जहां शेर और बकरी एक साथ पानी पीते थे।
37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *