चंपारणवासियों के लिये वरदान सावित होगा तनाव मुक्ति शिविर : बीके अंजना

2 Min Read
अशोक वर्मा 
  • 22 से 30 दिसंबर तक होगा अलविदा तनाव शिविर 
बेतिया पश्चिम चंपारण : 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बेतिया के महाराजा स्टेडियम मे आयोजित होनेवाले 9 दिवसीय तनाव मुक्त जीवन कैसे हो,आधारित शिविर “अलविदा तनाव”की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर  सेवाकेन्द्र प्रभारी राजयोगिनी बीके अंजना दीदी ने दिया ।उन्होंने कहा कि शिविर का संचालन करने हेतु ब्रह्माकुमारी  के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंटआबू से तनावमुक्ति विशेषज्ञ राजयोगिनी बीके पूनम दीदी पधार रही हैं जो बेतियावासियों के लिए सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि विगत 25 वर्षों से दीदी जी देश और विदेश मे अलविदा तनाव पर शिविर कराकर लाखो लोगो के जीवन को तनाव से मुक्ति दिला चुकी है।
नव दिवसीय कार्यक्रम के रूपरेखा और विषय पर उन्होंने बताया कि  प्रथम दिन 22 दिसंबर का विषय है चिंता रहित जीवनशैली,23 को आवों करे खुशियों से मुलाकात,24 को स्वंय की पहचान,25 को गहन ईश्वरीय अनुभूति,26 का सुखी जीवन का रहस्य,27 का मेडिटेशन से सभी समस्याओं का समाधान,28 का अलौकिक जन्मोत्स्व,29 को विश्व ड्रामा का रहस्य, 30 को गुडवाय टेंशन  पर विशेष वर्ग चलेगा।शिविर का समय सुबह 7-30 से 9 बजे तक निर्धारित है।
सेवा केंद्र प्रभारी ने कहा कि शिविर मे भाग लेने वाले भाई बहनो को पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा । शिविर बिल्कुल मुफ्त है।निर्धारित समय पर शिविर आरंभ होगी इसलिए समय से पूर्व प्रतिभागियों को आने से सुविधा होगी।
प्रोग्राम में नगर निगम महापौर गरिमा देवी शिकारिया ने समाज के  समस्याओं को ध्यान में रखते हुए  बताया कि किस प्रकार तनाव आज के व्यक्ति को अपने चपेट में ले रहा है अतः इस कार्यक्रम के द्वारा नगर वासी अपनी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बना सकते हैं। सेवाकेन्द्र प्रभारी ने मेयर को ईश्वरीय सौगात दिया। उक्त अवसर पर  महापौर गरिमा देवी शिकारिया ने कहा कि तनाव मुक्ति का मिलने वाला  ईश्वरीय ज्ञान सौगात हमारे जीवन से संबंधित ईश्वरीय वरदान सावित होगा जो  हमारी स्थितियों को सुधारने में मदद करेगा।
42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *