बलिया जयप्रकाश जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रिज्म सीमेंट के द्वारा एक रोड शो का आयोजन किया गया जो कि नगरा बाजार से चलकर चिलकहर होते हुए रसड़ा पहुंचा और उसके उपरांत बेल्थरा रोड होते हुए उभाव सिकंदरपुर बलिया मार्ग के द्वारा द्वारा बलिया पहुंचा इसके उपरांत यात्रा बैरिया बलिया मार्ग होते हुए जयप्रकाश नगर के लाला टोला तक पहुंची और जयप्रकाश जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस यात्रा मैं मुख्य रूप से प्रिज्म सीमेंट में सीमेंट के सभी प्रमुख अधिकारी जोनल हेड वरुण उपाध्याय ब्रांच मैनेजर विशाल सिंह सभी प्रमुख डीलर जैसे कि अंगद गोस्वामी, गोस्वामी लालजी यादव विश्वकर्मा यादव, नीरज गुप्ता, विवेक सिंह, पंकज सिंह, आशुतोष सिंह, राजेश गुप्ता अंकित सिंह विपिन यादव प्रफुल्ल मिश्रा, श्रीमन नारायण सिंह, रविंद्र गुप्ता, राहुल यादव, प्रेमशंकर गुप्ता, सुनील जायसवाल आदि मौजूद रहे। प्रिज्म सीमेंट कंपनी के अधिकारीगण जैसे की आशुतोष दुबे, रोहित सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप कुमार, अमित मिश्रा, गुलाब यादव, प्रमोद पांडे, कुंवर रवि जी, कलीम, आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे इस अवसर पर बलिया जिले के सेल्स प्रमोटर प्रमोटर श्री प्रवीण कुमार जी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर इस यात्रा ने में मौजूद लोगों ने बीच-बीच में पढ़ने वाले सभी सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके सम्मान में जगह-जगह पर रोड शो किया। छात्र सहायता समिति की तरफ से जयप्रकाश नगर में चितवन के दो वृक्ष भी इस अवसर पर लगाए गए लगाए गए प्रमुख समाजसेवी समाजसेवी ब्योमकेश चतुर्वेदी मुन्ना और सर्वदमन जायसवाल भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
38