गोपालगंज : शहर के आंबेडकर भवन में बुधवार से शुरू हुआ बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का लीग राउंड

5 Min Read
  •  शहर के आंबेडकर भवन में बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का लीग राउंड खेलते खिलाड़ी
गोपालगंज। बिहार राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन संघ, गोपालगंज के द्वारा शहर के आंबेडकर भवन में आयोजित बिहार स्टेट सीनियर व जूनियर(अंडर 19) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार से लीग मुकाबले शुरू हो गए। जिसमें मुंगेर, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, पुर्णिया, जहानाबाद, औरंगाबाद, भागलपुर, बेतिया, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी व कटिहार जिलों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंच गए। वहीं, जिला बैडमिंटन संघ व जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को टूर्नामेंट का भव्य रूप से विधिवत् उद्घाटन किया गया। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप जलाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले डीएम व अन्य पदाधिकारियों का स्टेडियम के गेट पर और हॉल में कोल्ड फायर कर भव्य स्वागत किया गया। सरस्वती कला केन्द्र की कलाकारों ने राष्ट्रगान की सुंदर प्रस्तुति दी। डीएम ने बैडमिंटन से शटल को मारकर मैच का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डीएम व सदर एसडीएम ने सूबे के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मौके पर नगर परिषद के ईओ राहुल धर दुबे, चेयरमैन हरेन्द्र कुमार चौधरी, विष्णु चीनी मिल के महाप्रबंधक, एसबीआई बैंक के चीफ मैनेजर, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विजय कुमार राय, सुधीर कुमार, संजय कुमार, अब्दुस सलाम, मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, मीडिया प्रभारी टीएन श्रीवास्तव, लीगल एडवाइजर विशाल राज, राजीव कुमार राजू आदि मौजूद थे।
मेंस सिंग्लस में कई हुए विजयी
मेंस सिंगल्स के लीग मुकाबले में मुंगेर के कुणाल आनंद ने गोपालगंज के वारिश अजाज को 21-7 व 21-3 से हराया। नालंदा के सिद्धार्थ ने दरभंगा के हर्ष मनी सिंह को 21-23,23-21 व 21-19 से हराया। पटना के कार्तिक ने बेगूसराय के आदित्य कौशिक को 21-9 व 22-20 से हराया। समस्तीपुर के अमरीश ने गोपालगंज के शशांक को 21-8 व 21-3 से हराया। पूर्णिया के गर्व शारदा ने मोतिहारी के रूद्र कश्यप को 21-15 व 23-21 से हराया। जहानाबाद के अंबुज प्रकाश ने सीवान के सुधाकर को 21-3 व 21-13 से हराया। पटना के मानस व औरंगाबाद के रूपरेश राज को वाक ओवर मिला। पटना के सक्षम वत्स ने कटिया के प्रकाश कुमार को 21-16 व 21-14 से हराया। भागलपुर के रितेश कुमार ने नवादा के मयंक को 21-8 व 21-12 से हराया। बेतियाके आयुष कुमार ने गोपालगंज के मफरूज को 21-18 व 21-7 से हराया। वैशाली के मनीष कुमार ने मोतिहारी के आदित्य को 16-21, 21-18 व 22-20 से हराया। कटिहार के धीरज ने पटना के आकाश दीप को 21-10 व 21-7 से हराया। आशीष कुमार तिवारी को वाक ओवर मिला। पटना से आए मैच रेफरी प्रेम कुमार की देखरेख में सभी मुकाबले खेले गए। अंपायरिंग की भूमिका कटिहार के कृष्ण कुमार, पूर्णिया के एजाज अहमद, औरंगाबाद के रौनक राज, पटना के आर्यन राज, भागलपुर के रूपेश राज व रोहित कुमार ने निभायी।
पटना के तनय ने गोपालगंज के नीरज को हराया
मेंस सिंगल्स में पटना के तनय रंजन ने गोपालगंज के नीरज को हराया। समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने सासाराम के अमन कुमार को, जहानाबाद के खुशी कुमार ने पटना के गोपाल को, मुंगेर के संटू ने पटना के अंकुर को, वैशाली के सत्यम प्रकाश ने मुजफ्फफरपुर के रौनक को, बेतिया के जयंत ने गोपालगंज के सारंग को, दरभंगा के माजिद ने बेगूसराय के मुकुल को और मधुबनी के प्रणव ने नालंदा के मेराज को हराया। अंडर 19 में नवादा के अश्विनी कुमार ने गोपालगंज के सदा शिवमभट्ट को, सासाराम के अमन ने गोपालगंज के दानिश को, खगड़िया के एस दीप ने गोपालगंज के यश राज को, मोतिहारी के उज्ज्वल राज ने बक्सर के प्रत्युष को, नालंदा के मनीष कुमार ने गोपालगंज के उमेर को हराया। जबकि, गोपालगंज के अरूण शर्मा को वाक ओवर मिला। मेंस डबल्स में जयंत अरोरा व रोशन की जोड़ी को वाक ओवर मिला और अंकित व सिद्धार्थ की जोड़ी ने अविनाश व रोहन को हराया।
19
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *