बिहार में ससुर ने बहू की जमकर की पिटाई, वजह जान कर आप हो जाऐंगे हैरान।

2 Min Read

भोजपुर में मंगलवार को ससुर ने बहू की जमकर पिटाई कर दी। इस हिंसा में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव का है। घरेलू विवाद को लेकर दोनों के बीच बकझक हुई थी।

जानकारी के अनुसार, जख्मी महिला कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव निवासी रोहित उपाध्याय कि 25 वर्षीय पत्नी वंदना कुमारी है। वंदना की रोहित से शादी नवंबर 2016 में हुई थी, उनका एक पांच वर्षीय बेटा है। इधर, वंदना कुमारी ने बताया कि उसकी बहन की शादी 21 मई को थी। जिसको लेकर वह 10 दिन के लिए अपने मायके बक्सर गई थी। मंगलवार को वह जब अपने पिता के साथ ससुराल वापस लौटी। इसके बाद शाम में जब उसके ससुर घर आए तो वह उसे घर से बाहर जाने के लिए कहने लगे।

वंदना ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि मैं यहां शादी करके आई हूं। यह मेरा भी घर है। मैं अपने बच्चे को लेकर कहां जाऊंगी। उसी बीच ससुर द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी। जब वंदना ने इसका विरोध करते हुए कारण पूछा तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। जिसके बाद उक्त ससुर ने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

वंदना ने बताया की उनके पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट बैंक में काम करते है। जब उनसे अपने साथ रखने की बात बोलते है तो रखने से मना कर देते है। मारपीट की घटना के बाद वंदना ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना से की ।

42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *