अशोक वर्मा
पूर्वी चंपारण जिला कार्यालय मोतिहारी : जिले के सिकरना अनुमंडल के कुंडवा चैनपुर , गुरहनवा,भंगहा एसएसबी कैंप में जाकर बरगिनिया सेवा केंद्र के बहनों द्वारा जवानों को रक्षा सूत्र बांधी गयी। सेवा केंद्र प्रभारी बी के निर्मला ने एसएसबी कैंप के अधिकारी इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र झा, सब इंस्पेक्टर यादव राम एवं उपस्थित सभी जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगलमय और सुरक्षित जीवन की कामना की। जवानों को संबोधित करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी ने कहा कि जब दुनिया पूरी तरह पतीत हो जाती है तब भारत की भूमि पर परमात्मा का अवतरण होता है और पवित्रता का रक्षा सूत्र स्वयं बांधते हैं। जब दुनिया पवित्र हो जाती है तब श्री कृष्ण का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 5000 वर्ष पर यह प्रक्रिया होती है। पुरुषोत्तम संगम युग पर परमात्मा द्वारा किए गए इस महान कार्य का ही यादगार है रक्षा सूत्र का त्यौहार ।यह त्योहार द्वापर युग से मनाया जाता है।
बीके निर्मला बहन ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर सेवा केंद्र की और अन्य बहनों के अलावा बीके रामचंद्र भाई ,बीके बिंदु भाई बीके शोभा माता आदि उपस्थित थे।
61