अशोक वर्मा
मोतिहारी : युवा दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बब्लू पासवान के नेतृत्व में शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को मजबूती से आगे बढ़ाया।
रन फॉर स्वदेशी के तहत बालक एवं बालिकाओं के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर एवं 100 मीटर की दौड़ शामिल थी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे प्रतिभागियों का उत्साह और मनोबल और भी बढ़ गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी के बीच स्वदेशी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि स्वदेशी को अपनाता है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जुड़ता है, तो देश आर्थिक और सामाजिक रूप से और अधिक मजबूत बनेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देशहित में स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अखिलेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज एवं उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल और अनुशासन से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सकारात्मक भूमिका निभाई जा सकती है।इसके अलावा कार्यक्रम में सुधांशु रंजन, गुलरेज शहजाद, ऋषभ झा, उत्तम मिश्रा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं को जोड़ने वाला प्रेरणादायी कदम बताया।
8