जिस VIDEO पर फंसे JDU के ललन सिंह, दर्ज हुई FIR, उस पर उन्होंने क्या दी सफाई?

Live News 24x7
4 Min Read

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर आपत्ति जताई गई है. उस पर वीडियो पर अब उन्होंने सफाई दी है. उनका कहना है कि ये वीडियो का सिर्फ एक हिस्सा है, पूरा वीडियो नहीं है.अगर एफआईआर दर्ज हुई है तो पूरे वीडियो की जांच होगी. मुझसे पूछताछ होगी और मैं जवाब दूंगा. पूरी बात रिकॉर्डेड है

उनके इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी शेयर किया था और चुनाव आयोग से सवाल किया था. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पटना जिला प्रशासन ने कहा कि वीडियो फुटेज की जांच की गई. जांच के बाद ललन सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये वीडियो मोकामा का बताया जा रहा है. वीडियो में वो कहते हैं कि कुछ लोग हैं, जिन्हें मतदान के दिन बाहर निकलने नहीं देना है. उन्हें घर में बंद कर दो. अगर बहुत मनाएं तो उनके साथ मतदान केंद्र तक जाओ और वोट डालने के बाद उन्हें वापस घर भेज दो.

ललन सिंह ने इसलिए दिया ऐसा बयान

अब ललन सिंह ने कहा कि अगर कोई पूरा वीडियो देखेगा तो उसे राजद का ट्वीट भ्रामक लगेगा. जिस गांव का ये वीडियो सामने आया है वहां एक राजद नेता रहता है. वह लोगों को धमकाता और डराता है ताकि वे मतदान केंद्र न जाएं. मैंने कहा कि अगर नेता गरीबों को धमकाते और डराते हैं तो गांव के लोगों को उन्हें बंद कर देना चाहिए. अगर वो वोट देना चाहते हैं तो उन्हें मतदान केंद्र ले जाएं और फिर घरों में बंद कर दें. कोई भी गरीबों को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता. मेरा पूरा बयान यही है. उसी दिन मोकामा के चुनाव कार्यालय में मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोकामा के वार्ड नंबर 15 से 27 में कुछ लोग गरीबों को धमका रहे हैं. गरीब हमारे मतदाता हैं, नीतीश कुमार के मतदाता हैं. क्या हम अपने मतदाताओं की सुरक्षा नहीं करेंगे, हम उन्हें उत्साहित नहीं करेंगे. नीतीश कुमार के राज में कानून का राज है. हम सभी कानून का सम्मान करते हैं. इसलिए अगर चुनाव आयोग के निर्देश पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है तो मैं उसका सम्मान करता हूं.

अनंत सिह के लिए ललन सिंह ने संभाली कमान

मोकामा से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह हैं. उन्हें दुलारचंद यादव के हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद ललन सिंह ने मोकामा में प्रचार की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने कहा कि मोकामा की कमान मैंने खुद संभाल ली है. अनंत सिंह की गिरफ्तारी के पीछे साजिश है. सच जल्द सामने आएगा. पुलिस जांच कर रही है और जनता को भी साजिशकर्ताओं का पता चल जाएगा.

 

54
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *