गया जी जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के रौना रेलवे गुमटी के पास मंगलवार सुबह एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से 17 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त कर वाहन को थाना लाकर जब्त कर लिया है।
मौके पर भीड़ जुट गई
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे दीपा मांझी के प्रचार वाहन के रूप में चल रही एक पिकअप गाड़ी की एक बाइक सवार से हल्की टक्कर हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और वाहन सवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। जब लोगों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें प्लास्टिक से ढकी हुई अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं।
थानाध्यक्ष पहुंचे
बताया गया कि उक्त वाहन पर एनडीए समर्थित इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी दीपा मांझी के बैनर और पोस्टर लगे हुए थे और उसी में शराब की खेप ले जाई जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही गुरारू थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रचार वाहन से कुल 17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी’
इस संबंध में गुरारू थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि प्रचार वाहन को जब्त किया गया है और सत्यापन होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रचार वाहन के मालिक, चालक और प्रत्याशी तीनों पर मामला दर्ज किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार,केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी की प्रचार गाड़ी जब्त हुईं है
34