गया जी। कोतवाली थाना के अंतर्गत रहने वाली आसिया खातुन को ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया गया था। जैसे ही यह मामला वन स्टॉप सेंटर, गया जी में आया वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रशासक आरती कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तुरंत आवश्यक तात्कालिक राहत प्रदान की गई है।
आसिया खातुन का आरोप था कि ससुराल से मात्र एक जोड़ी कपड़े में घर से निकाल दिया गया था। उसका रोजमर्रा की आवश्यक चीजें जैसे कपड़े, दवाइयां, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, डॉक्टर का पुर्जा एवं अन्य सामान की अति आवश्यकता थी।अगले माह जुलाई में राजस्थान सचिवालय के लिए परीक्षा में शामिल होना है। किन्तु आवश्यक कागजात ससुराल में ही रह गया था।वो काफी ज्यादा परेशान और हताश थी। किन्तु इस मामलें में तत्परता दिखाते हुए वन स्टॉप सेंटर की टीम में शामिल सेंटर प्रशासक आरती कुमारी,केस वर्कर अर्चना सिन्हा, परामर्शी शगुफ्ता प्रवीण, सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी चंद्रमणि संगीता, ससुराल में आसिया खातुन को साथ में ले जाकर सास एवं पति की उपस्थिति में आवश्यक सामान दिलाकर तात्कालिक राहत प्रदान की गई हू।
133