रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर की पहल रंग लायी सरकार करेगी बिहार महोत्सव

Live News 24x7
2 Min Read
 मोतिहारी। आखिरकार मोतिहारी के रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर की मेहनत रंग लायी है। उनके द्वारा दिल्ली में बिहार महोत्सव के आयोजन की शुरुआत एवं उसकी सफलता ने देश भर में सरकारी स्तर पर इस महोत्सव के आयोजित होने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। बिहार सरकार ने देश की राजधानियों में अपने स्तर से बिहार महोत्सव कराने की घोषणा कर दी है। सरकार के इस कदम से  बिहार की गौरवशाली सांस्कृतिक समृद्धि से देश-दुनिया को परिचित कराने का एक बड़ा मंच उपलब्ध हो जाएगा। इसके साथ ही नृत्य-गीत-संगीत व नाटक से जुड़े लोक कलाकारों  को अपनी प्रतिभा दिखलाने के नये अवसर मिलेंगे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस से बात करते हुए सरकार के निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के अलावा दिल्ली या उत्तर भारत के किसी और राज्य में बिहार महोत्सव का आयोजन होगा।
बिहार महोत्सव के प्रणेता प्रसाद रत्नेश्वर ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए बताया कि 3 दिसम्बर को दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में बिहार महोत्सव- 2024  का उदघाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने महोत्सव को सरकारी स्तर पर मनाये जाने की घोषणा की थी।
रत्नेश्वर ने महोत्सव के आरम्भ के बारे में बताया कि 2003 में दिल्ली के इस्कॉन ऑडिटोरियम में सम्पन्न बिहार महोत्सव के पहले दिल्ली में सरकारी या गैर-सरकारी स्तर पर यह आयोजित नहीं होता था। नागरिक पहल से इसका आयोजन होता रहा है।
प्रसाद रत्नेश्वर
      प्रणेता
बिहार महोत्सव
8804809100
53
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *