गया। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम 2024 का भव्य उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार के मंत्री एवं सांसद,विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया है इस दौरान तर्पण नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया है ।इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, बिहार सरकार के मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, विधायक विनय कुमार यादव, ज्योति मांझी, अनिल कुमार, एमएलसी कुमुद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी,मगध आईजी क्षत्रनील सिंह, गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम , एस एस पी आशिष भारती, डीटीओ गया जिला,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटु,धनराज शर्मा, जैनेन्द्र कुमार, कमलेश सिंह,हम के जिलाध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री सांसद प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज बड़ा ही गौरव का दिन है जहां एक तरफ अनंत चतुर्दशी है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है और वहीं, विश्वकर्मा पूजा भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान विश्वकर्मा के बेटा बनकर देश के चहुमुंखी विकास में लगे हुए हैं। अवध और काशी की तर्ज पर गया का भी विकास हो रहा है। कॉरिडोर बनाया जा रहा है। पितृपक्ष मेला का आज उद्घाटन हुआ है।इस बार विष्णुधाम में तीर्थ यात्रियों को गंगाजल का उपहार मिलेगा।गया में तीर्थ यात्रियों को गंगाजल का उपहार के लिए लगातार पैकेजिंग हो रही है। बड़े पैमाने पर गंगाजल की पैकेजिंग हो चुकी है। गया धाम में यह पहली बार होगा, जब तीर्थ यात्री पितृपक्ष मेले में यहां से गंगाजल उपहार के तौर पर लेकर जाएंगे। आगे बताया जा रहा है कि 200 एमएल के पैक बन में रहा गंगाजल तीर्थ यात्रियों को उनके घर लौटने के वक्त दिया जाएगा। गंगाजल का उपहार इस बार गया धाम से दिया जाएगा।
71