पोषण का महत्व बताते हुए आँगनबाड़ी केंद्रों पर मना गोद भराई का रस्म

Live News 24x7
3 Min Read
  • गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है लक्ष्य
  • बेहतर पोषण के लिए हरी सब्जियाँ ताजे फल का सेवन आवश्यक – डीपीओ कविता कुमारी
मोतिहारी : जिले के पकड़ीदयाल, ढाका, फेनहारा,घोड़ासाहन,कल्याणपुर व अन्य आँगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण का महत्व बताते हुए आँगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई का रस्म मनाया गया। ताकि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो एवं उनके गर्भ में पल रहा बच्चा भी पूर्णतः स्वस्थ हो। इस सम्बन्ध में जिले के आईसीडीएस की डीपीओ कविता कुमारी ने बताया की 30 सितंबर तक जिले में पोषण को लेकर जागरूकता फैलाई जा रहीं है वहीं जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रति दिन 5-5 गतिविधियों को
संचालित करने, गोद भराई कराने व रैलीयाँ संचालित करने का निर्देश दिया गया है।वहीं उन्होंने बताया की पोषण माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकरसम्मानित किया जाएगा। पकड़ीदयाल के वार्ड संख्या-10 में  जागरूकता रैली, गोदभराई आयोजित की गईं इस दौरान रैली में ‘सही पोषण देश रौशन’, ‘हम सब ने ठाना है कुपोषण दूर भगाना है’ जैसे नारे लगाए गए। रैली का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना है।कल्याणपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 में
एनीमिया व कुपोषण से बचाव को बेहतर पोषण के लिए हरी सब्जियाँ, साग,ताजे फल,दूध का सेवन करने का सलाह दिया गया ताकि कुपोषण से बचाव हो सके।
– गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है लक्ष्य :
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आभियान के अंतर्गत पूर्वी चंपारण के दो अनुमंडल अस्पताल का भ्रमण राज्य स्तरीय  मॉनिटरिंग टीम के सदस्य के तौर पर अजय कुमार, वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी (सी थ्री) के द्वारा अनुश्रवण किया गया।
 ने अनुमण्डलीय अस्पताल ढाका व  पकड़ीदयाल स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण करते हुए अजय कुमार ने
बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओ में पोषण के जागरूकता की कमी और अभाव है जिससे गर्भवती महिलाओं में खून की कमी आ जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान न देने पर महिला कमजोर हो जाती हैं। जिसके कारण पैदा होने वाला बच्चा कमजोर होता है, जो कि कुपोषण का शिकार हो जाता है। ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए गर्भवती महिला को बेहतर देखभाल की जानकारी दी  जाती है, और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाती है ।
– हर माह की  7 तारीख को यह गाेद भराई दिवस मनाया जाता है
डीपीओ कविता कुमारी ने कहा की हर माह की 07 तारीख को गाेद भराई दिवस मनाया जाता है। गोद भराई के रस्म में पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को केंद्र पर बुलाकर सेविकाओं द्वारा उसे चुनरी ओढ़ा, तिलक लगा और गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध, अंडा देकर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी जाती है।
56
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *