विवेक ठाकुर ने संसद में उठाया अपर सकरी परियोजना का मुद्दा

Live News 24x7
2 Min Read
गया।भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को लोक सभा में शून्य काल के दौरान अति महत्वाकांक्षी योजना “अपर सकरी जलाशय परियोजना” के क्रियान्वयन का मुद्दा उठाया। विवेक ठाकुर ने कहा पूरे नवादा लोकसभा में सिंचाई और पेयजल की गंभीर समस्या है। इसके निदान को लेकर सदन में सरकार के समक्ष इस विषय को रखा है।सांसद विवेक ठाकुर ने कहा अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन नवादा, शेखपुरा, जमुई और नालंदा जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा। यहां किसान प्रकृति प्रदत पानी के भरोसे हैं। यह परियोजना कागजी कोरम से शुरू हुई लेकिन आगे जमीन पर यह कभी नहीं आ सकी। इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बिहार और झारखंड सरकार में समन्वय नहीं हो पाने के कारण तकनीकी दिक्कतें आड़े आ रही है, जिससे अब तक इस योजना की शुरूआत नहीं हो सकी और किसानों के खेत सुखे पड़े हैं।सांसद विवेक ठाकुर ने सदन में बिहार राज्य के साथ न्याय का आग्रह करते हुए कहा कि केंद्रीय जल आयोग बिहार और झारखंड दोनों की मांग का निष्पक्षता से आकलन करे। क्योंकि सवाल समस्या का नहीं अप्रोच का है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है केंद्र सरकार के पहल से अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन होगा और नवादा लोकसभा सहित आसपास के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।
65
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *