केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही के पद पर परिक्षा केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Live News 24x7
2 Min Read
 गया। केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अनेको परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। परीक्षा के लिये गया ज़िला में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित है, जो निम्न प्रकार है।जगजीवन कॉलेज, मानपुर, गया। गया कॉलेज, सीवी रमन ब्लॉक।महावीर इंटर कॉलेज, गया।परम ज्ञान निकेतन, गया। गौरी कन्या उच्च विद्यालय, मानपुर, गया।कसीमी उच्च विद्यालय, गया।+2 उच्च विद्यालय, मानपुर, गया।+2 उच्च विद्यालय, चंदौती, गया।अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया।गवर्नमेंट कन्या उच्च विद्यालय, गया।. +2 उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय, गया।
 इस परीक्षा में कुल-6290 परीक्षार्थी शामिल होना है।
परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 28 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 महिला दंडाधिकारी, 08 गशती दंडाधिकारी, 03 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने बुधवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना पहुँच कर विभिन्न कमरों में लिय जा रहे परीक्षा को घूम घूम कर देखा एव केंद्राधीक्षक से जानकारी प्राप्त किया है। सीसीटीवी, जैमर, फ्रिस्किंग, ड्रिंकिंग वाटर, टॉयलेट, रोशनी की व्यवस्था इत्यादि सभी चीजों को स्वमं घूम कर देखा है। डीएम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया है। निर्देश दिया कि फ्रिस्किंग पॉइंट एव मेन गेट पर सीसीटीवी की संख्या को बढ़ावे। इसके बाद महावीर इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया है।इस  निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया की लाइट एव पंखा की संख्या को बढ़ाये। गेट पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहे हैं। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
66
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *