खबर बिहार के किशनगंज जिले की है जहां जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शिवगंज-खजूरबाड़ी मुख्य सड़क के मोती चौक के समीप अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक का गला रेत कर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
आपको बता दे कि घटना गुरुवार रात तकरीबन नौ बजे की है। इधर, घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है। स्थानीय लोगों की ओर इस घटना की सूचना संबंधित थाना पहाड़कट्टा की पुलिस अधिकारी को दी गई।
इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक सीएसपी संचालक की पहचान पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत वार्ड संख्या-5 गोबिंदपुर गांव निवासी साहेब अंसारी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के शिवगंज चौक पर बैंक ऑफ बड़ोदा का सीएसपी केंद्र चलाता था। वह प्रतिदिन की तरह सीएसपी बंद कर घर के लिए निकला था। लेकिन, रास्ते में ही मोतीचौक के समीप अपराधियों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
वही सीएसपी संचालक की हत्या को लेकर आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बेलवा-रामगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
लोगो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही अपराधियों को पकड़ने को लेकर इंसाफ की मांग की। मृतक के भाई फिरोज अंसारी और पत्नी रूबी बेगम ने बिना किसी का नाम बताए कहा कि मृतक का 3, 4 लोगों से विवाद था। स्वजनो ने कहा कि मेरे भाई की हत्या दुश्मनी से की गई है।
वही घटना स्थल पर पुलिस की जांच तेज हो गई है। शीतलपुर पंचायत के गोबिंदपुर गांव के सीएसपी संचालक साहेब अंसारी की हत्या की जांच में पूर्णिया से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मौके पर गिरे खून, मिट्टी के सैंपल, मृतक का काले रंग का बैग, बैग के अंदर लैपटॉप, फिंगर प्रिंट डिवाइस, कुछ नगद रुपए, कलम, मृतक के ब्लैक रंग के बाइक पर लगी खून, घटनास्थल से बरामद चाकू सहित अन्य साक्ष्यों को कलेक्ट किया गया है।
इधर, आक्रोशित ग्रामीण को शांत करवाने को लेकर एसडीपीओ मंगलेश कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार और पहारकट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के स्वजनों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।