खबर बिहार के गोपालगंज जिले की है जहां लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा गधे पर बैठकर प्रचार कर रहे है। गधे पर सवार होकर ही वो लोगों के बीच पहुंच रहे है। उन्हें देखने के लिए लोगों की भिड़ जुट रही है। इस दौरान वो लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है।
आपको बता दे कि इससे पहले कुचायकोट प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा अपना नामांकन करने के लिए गधे पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। नामांकन पर्चा दाखिल करने के साथ ही वो चुनाव प्रचार भी गधे पर बैठ कर ही कर रहे है।
सत्येंद्र बैठा ने बताया कि नामांकन करने हम गधे से ही गए थे, क्योंकि डीजल-पेट्रोल महंगा हो गया है। लोगों से वादा भी किए थे कि चुनाव प्रचार भी गधे पर बैठकर ही करेंगे। हम गोपालगंज जिला को स्वच्छ बनाएंगे। चीनी मिल, सारण बांधा यूनिवर्सिटी बनवाना मेरा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने भी गंदगी फैलाया है, उसे साफ करना हैं। चुनाव जीतने के बाद नेता अगले पांच साल तक जनता को मूर्ख और बेवकूफ बनाते रहते हैं। गोपालगंज के किसी नेता ने 30-40 सालों में किसी तरह का विकास नहीं किया है, बल्कि अपने घरों का ही विकास किया है।
जनता को गधा बनाने का काम किया है। वह जनता को जागरूक करने के लिए गधे पर बैठकर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है। सत्येंद्र बैठा गधे पर बैठकर जिधर भी जाते है लोगों की भिड़ उनके पीछे लग जाती है।
145